तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
समाज को नशामुक्त ही नहीं, भय मुक्त भी करेगी कांग्रेस :मगलानी
Namo TV Bharat November 17, 2023
समाज को नशामुक्त ही नहीं, भय मुक्त भी करेगी कांग्रेस :मगलानी
जनता प्रत्याशियों के चाल-चरित्र को अपनी कसौटी पर परखें
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार अंकुर मगलानी ने कहा है कि कांग्रेस ही समाज को नशामुक्त ही नहीं बल्कि भय मुक्त करेगी। जनता पहले सभी उम्मीदवारों के चाल चरित्र को अपनी कसौटी पर परखे, वोट डालने का फैसला करें। श्री मगलानी ने आज खैरवांवाली, चक 2-जी, गोविंदपुरा और चक हेतरामवाला में तूफानी जनसंपर्क किया।
इन गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते श्री मगलानी ने कहा कि कांग्रेस जात-पात से हटकर सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में ही विश्वास रखती है। कांग्रेस सरकार में ही सभी के हित सुरक्षित रहे हैं और रहेंगे। गांवों के विकास की बात करते कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विजन 2030 में क्षेत्र के विकास को स्थानीय लोगों के सुझाव लेकर उसे क्रियान्वयन करने की अवधारणा को सुनिश्चित किया है।
गांव का विकास ग्रामीणों के सुझावों के अनुसार ही किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई 10 प्रकार की राहतों में विशेष रूप से 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने वाली मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का उल्लेख किया। कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार दोबारा आने पर इस बीमा राशि को और बढ़ाया जाएगा।
श्री मगलानी ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा ही समाज सेवा और स्वच्छ राजनीति की है। उन पर कोई दाग नहीं है। दूसरे उम्मीदवारों के चाल चरित्र पर भी एक बार जनता वोट डालने से पहले दृष्टिपात करे। विधायक चुनने पर वे इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उनके दरवाजे हमेशा लोगों के लिए खुले रहेंगे। उनके आगे पीछे सिक्योरिटी गार्ड नहीं होंगे।
आज सुबह अंकुर मगलानी के साथ काफिले में शामिल भरतवीर, पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पारीक, कार्तिक छाबड़ा, नरेश सेतिया, ऋतिक गर्ग,कुणाल खुराना, गौतम छाबड़ा, शशिकांत कलेरा, मोनू सिसोदिया, गर्व रहेजा, विनय ठकराल, विनोद कुमार,सोनू बिश्नोई और तेजवीरसिंह आदि कांग्रेसजनों का खैरवांवाली में महेंद्र खैरवा, जीतनाथ, पूर्णनाथ, ओमनाथ, अरविंद खैरवा ने जोरदार स्वागत किया।
चक 2- जी में कश्मीरीलाल,डूंगरराम, सोहनलाल,काशीराम, भागीरथ, बनवारीलाल और अमरजीत ने श्री मगलानी का स्वागत सत्कार करते पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। गांव गोविंदपुरा में बड़ी नुक्कड़ सभा हुई, जिसमें परसराम मेघवाल, लीलाधर खैरवा,मिट्ठू,रणजीत कुमार, दिलीप मेघवाल, गंगाराम मेघवाल, जगदीश वर्मा,साहबराम वर्मा,जगदीश रणवा, विनोद,मीनल कोचर,सपना जुनेजा आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024