तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
श्रीमती किरण देवी बिहाणी ने किया ‘भामाशाह सुशील कुमार बिहाणी ब्लड सेंटर’ का शुभारंभ
Namo TV Bharat December 22, 2023
श्रीमती किरण देवी बिहाणी ने किया ‘भामाशाह सुशील कुमार बिहाणी ब्लड सेंटर’ का शुभारंभ
- ‘भामाशाह सुशील कुमार बिहाणी ब्लड सेंटर’ के रूप में इलाके की जनता को मिली सौगात-
- शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेठ गिरधारीलाल बिहाणी एसडी शिक्षा ट्रस्ट का सेवाभावी कदम–
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। सेठ जीएल बिहाणी एसडी शिक्षा ट्रस्ट ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए भामाशाह सुशील कुमार बिहाणी ब्लड सेंटर के रूप में श्रीगंगानगर की जनता को सौगात दी है। एसडी पीजी कॉलेज के पास स्थित नव निर्मित ब्लड सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को समारोहपूर्वक हुआ। भामाशाह सुशील कुमार बिहाणी की धर्मपत्नी व बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष नव निर्वाचित विधायक जयदीप बिहाणी की माता श्रीमती किरण देवी बिहाणी ने शुभ मुहूर्त में रिबन काटकर व शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर ब्लड सेंटर श्रीगंगानगर की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर श्रीमती किरण देवी बिहाणी ने कहा कि भामाशाह सेठ सुशील कुमार बिहाणी की हार्दिक इच्छा थी कि बिहाणी परिवार द्वारा एक ब्लड सेंटर का संचालन किया जाए ताकि इलाके के जरूरतमंद बीमार लोगों को रक्त देकर जान बचाई जा सके। ईश्वर की कृपा से उनका सपना आज पूरा हो गया है, मैं ईश्वर का धन्यवाद करती हूं।
इस अवसर पर श्रीमती रंजना बिहाणी, हिमांशु बिहाणी, बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के पदाधिकारी विमल बिहाणी, महेश कुमार नढाणी, घनश्यामदास बिन्नानी, डॉ. आदित्य पेड़ीवाल, डॉ. कैलाश फ्लोर, मनोज चितलांगिया, विकास चितलांगिया, श्रीमती मोनिका बिहाणी, डॉ. महेश महेश्वरी, डॉॅ. सीमा महेश्वरी, वीरेंद्र सिहाग, इंजी. बंशीधर जिंदल, धीरज सेठ, न्यू लाइट ज्वैलर्स के संचालक दिलदार सिंह, समाजसेवी विजय गोयल, समाजसेवी अमरचंद बोरड़, श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा, कैमिस्ट एसोसिएशन से नरेश शर्मा, पार्षद डॉ. बबीता गौड़, बाबूलाल गौड़, वीरेंद्र बैद, मदन अरोड़ा, वरिष्ठ अरूटवंशी अजय नागपाल सोनू, ब्लड सेंटर कार्य समिति के उपाध्यक्ष डॉ. पीआर साहू, सचिव नीरज बिहाणी, सदस्य डॉ. कैलाश फ्लोर, अमनप्रीत कहलों, अजय तरड़, शरद अरोड़ा, संदीप शेरेवाला, संदीप अनेजा, उमाशंकर मित्तल, अतुल जसूजा, विकास चितलांगिया, हरविंद्र पांडे, अशोक मेठिया सहित बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के अकादमिक निदेशक डॉ. एम.एल. शर्मा सहित ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ट्रस्ट के निदेशक राजेन्द्र राठी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। ब्लड बैंक की कार्य समिति बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष नवनिर्वाचित विधायक जयदीप बिहाणी की अध्यक्षता में ब्लड बैंक का संचालन करेगी।
सेठ सुशील कुमार बिहाणी के पौत्र हिमांशु बिहाणी ने ‘रक्त दान-महादान’ का संदेश दिया
ब्लड सेंटर के शुभारंभ के पश्चात् रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदानियों ने रक्तदान किया। भामाशाह सेठ सुशील कुमार बिहाणी के पौत्र व ट्रस्टी शरद बिहाणी-रश्मि बिहाणी के सुपुत्र हिमांशु बिहाणी ने सर्वप्रथम अपना रक्त दान कर शिविर का आरंभ किया। इस अवसर पर हिमांशु बिहाणी ने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिये कहा गया है क्योंकि हमारा दान किया हुआ रक्त किसी इंसान का जीवन बचाता है। किसी का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य और दूसरा नहीं है।
स्वच्छता और प्रदूषण के मानदंडों के अनुरूप
इस ब्लड सेंटर में जरूरतमंद रोगियों के लिये रियायती दरों पर तथा आर्थिक रूप से कमजोर को नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध करवाया जाएगा। रक्त केंद्र का विशाल भवन स्वच्छता और प्रदूषण के मानदंडों के अनुरूप है। ब्लड बैंक में एक आरामदायक वातानुकूलित प्रतीक्षालय है। डोनर रूम तकनीकी विशिष्टताओं के साथ लक्जरी डोनर सोफे से सुसज्जित है।
रक्त संबंधी समस्त बीमारियों की जांच की सुविधा
ब्लड सेन्टर में रक्त सम्बन्धित बीमारियाँे जैसे ॥ढ्ढङ्क, ॥ष्टङ्क, द्धड्ढह्य्रद्द, स्4श्चद्धद्बद्यद्ब एवं मलेरिया आदि सभी रक्त संचरित संक्रमणों की जांच श्वद्यड्डठ्ठ-३० जैसी पूर्णतया स्वाचालित मशीनों द्वारा की जाएगी। सेंटर में डेंगू एवं कैन्सर जैसे मरीजों के लिये सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दस्ष्ठक्क½ की सुविधा पहले दिन से ही उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त ब्लड ग्रुप, सिरोलॉजी, प्री-ट्रांसफ्यूजन टेस्टिंग, एण्टी बॉडी स्क्रीनिंग की सुविधा रहेगी। ब्लड सेन्टर में कम्पोनेंट के पीआरबीसी, एफएफपी, प्लेटलेट्स, पूर्णतया अत्याधुनिक उपकरणों से तैयार किये जाते हैं। ब्लड सेंटर में अनुभवी व योग्य स्टाफ की नियुक्ति की गई है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024