संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गौड़ हॉस्पिटल में तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन
Namo TV Bharat January 02, 2024
10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गौड़ हॉस्पिटल में तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। गौड़ हॉस्पिटल के हार्ट कमांड सेंटर के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गौड़ हॉस्पिटल में तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो दिनांक 5, 6 एवं 7 जनवरी 2024 को जवाहर नगर स्थित गौड़ हॉस्पिटल में लगाया जा रहा है।
गौड़ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रहलाद गौड़ ने इस संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं जांच शिविर में मरीज के लिए नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ विभिन्नि जांचें जैसे शुगर, बीपी, एचबी1एसी, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी, ईसीजी आदि भी नि:शुल्क रहेंगी एवं इसके अलावा इको कार्डियोग्राफी, टीएमटी, हॉल्टर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी आदि बड़ी जांचों में 25 से 50 प्रतिशत तक की रियायत दी जायेगी।
इस नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं जांच शिविर के लिए मरीज को पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा ताकि सभी को इस नि:शुल्क कैंप का फायदा मिल सके। इस अवसर पर डॉ. गौड़ ने गौड़ हॉस्पिटल के बारे में बताते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल की शुरूआत 2007 में हुई थी, जिसके बाद 2013 में इसमें फोर्टिस एस्कोर्ट के साथ मिलकर हार्ट कमांड सेंटर की स्थापना की गई, जिसके बाद श्रीगंगानगर एवं आस-पास के इलाके के लोगों को इसका सीधा फायदा मिला।
गौड़ हॉस्पिटल के हार्ट कमांड सेंटर में फोर्टिस एस्कोर्ट हॉस्पिटल के साथ मिलकर सन् 2013-14 में जर्मन से आयात कर विशेष हार्ट रोग संबंधी मशीनें लगाई गई, जो उस वक्त संभाग की पहली मशीन थी। इस मशीन की मदद से 10 वर्षों में गौड़ हॉस्पिटल के हार्ट कमांड सेंटर में करीब 10000 सफल एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी एवं पेसमेकर सर्जरी आदि की गई।
इस अवसर पर आज 1 जनवरी से गौड़ हॉस्पिटल में अपनी नियमित सेवाएं प्रारंभ कर रहे एमडी, डीएनबी कार्डियोलॉजी डॉ. राजवीर बेनीवाल ने कहा कि हृदय की बिमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, इसके दो कारण है, एक तो अनियमित जीवनशैली और दूसरा सही समय पर उपचार न हो पाना।
हम इस हृदय रोग कैंप के माध्यम से आमजन को जागरूक भी करेंगे कि कैसे हृदय की बिमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. राजवीर बेनीवाल को करीब 10 वर्ष का अनुभव है और वे जयपुर में एक प्रतिष्ठित हृदय रोग हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे थे। इस प्रेस वार्ता में डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. संजीव चुघ, एडगुरू राजकुमार जैन एवं सौरभ जैन आदि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024