रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
महिला थानाध्यक्ष की सक्रियता से 12 घंटे के अंदर बरामद हुई गुमशुदा महिला
Namo TV Bharat January 12, 2024
महिला थानाध्यक्ष की सक्रियता से 12 घंटे के अंदर बरामद हुई गुमशुदा महिला
पिड़ित परिजनों ने पुलिस की सक्रियता की किए सराहना
सुरेरी(जौनपुर) क्षेत्र के पूरेदयाल गांव की एक महिला बुध्दवार को घर से गायब हो गई, परिजन खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दिए। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के अंदर ही गुमशुदा महिला को बरामद कर परिजनो को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूरेदयाल गॉव निवासी आन्नद गौंड़ की पत्नी 36 वर्षिय किरण उर्फ रानी की मानसिक संतुलन ठीक न होने की वजह से बुधवार की सुबह घर से लापता हो गई। जहां परिवार वाले काफी खोजबीन किए वही कहीं पता न चला तो बृहस्पतिवार को सुरेरी थाने पहुँकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस बृहस्पतिवार की दोपहर महिला के गुम हो जाने के मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जूट गई। पुलिस की सक्रियता के चलते मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर बृहस्पतिवार की शाम को गुमशुदा महिला को सूरेरी पुलिस ने भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव से बरामद कर लिया। पुलिस की माने तो महिला की मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से भटकते भटकते वहॉ तक पहुंच गई थी। वही सुरेरी ने महिला को उसके पति को शौंप दिया। गुमशुदा पत्नी को पाकर आन्नद गौंड समेत उनके परिजन में काफी खुशी दिखी व पुलिस की सक्रियता की सराहना भी किए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया कि महिला के गुम होने की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर महिला की खोज के लिये तीन टीमें लगाई गई थी, जिसे बरामद कर उसके पति व परिजनो को सौंप दिया गया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024