भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
राजस्थान की साध संगत आज मनाएगी पावन एमएसजी अवतार माह भंडारा
Namo TV Bharat January 14, 2024
राजस्थान की साध संगत आज मनाएगी पावन एमएसजी अवतार माह भंडारा
नशामुक्त समाज बनाने का किया जाएगा आह्वान
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। राजस्थान की साध संगत डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह का एमएसजी अवतार माह भंडारा रविवार को धूमधाम से मनाएगी। भंडारे का आयोजन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मौजपुर धाम बुधरवाली में 14 जनवरी रविवार को किया जाएगा।
आयोजन को लेकर राजस्थान की संगत तैयारियों में लगी हुई है। आश्रम में रंग रोगन किया जा रहा है । 85 मेंबर सोहनलाल नागपाल व हरीश इन्सां ने संयुक्त रूप से बताया कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह का एमएसजी अवतार माह भंडारा 14 जनवरी रविवार 12 से 2 बजे तक मनाया जाएगा इस दौरान विशाल नाम चर्चा सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
85 मेंबर रणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे पर उपस्थित साध संगत से अपने आसपास के माहौल को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि नशा मुक्त समाज की सृजना की जा सके। इस दौरान विशाल स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु जी के वचनों को प्रसारित किया जाएगा। 85 मैम्बर बलजीत इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी विभिन्न समितियों के सेवादार आश्रम में पहुंचकर अपनी ड्यूटियों पर तैनात हो गए है।
आश्रम में साफ-सफाई व रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साध संगत में पावन भंडारे को लेकर भारी उत्साह है। सभी ब्लॉकों में पावन भंडारे को लेकर साध संगत अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024