संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
कच्चे मकान में अचानक आग लगने से किसान हुआ बेघर।
Namo TV Bharat January 15, 2024
कच्चे मकान में अचानक आग लगने से किसान हुआ बेघर।
घर में रखा 15,000 नगद समेत एक लाख रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
सुरेरी, जौनपुर । क्षेत्र के पाल्हनपुर गांव में रविवार की रात्री अचानक आग लगने किसान हुआ बेघर तो वहीं घर में रखा 15,000 नकद समेत गृहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई ।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाल्हनपुर निवासी जग्गू विश्वकर्मा का परिवार गॉव में स्थित कच्चे मकान में रहता है। रविवार की रात्रि भोजन इत्यादि के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने- अपने कमरे में सोने चले गए लगभग 11 बजे रात्री जग्गू विश्वकर्मा की पत्नी लालमनी ने देखा कि घर के कमरे के अन्दर से अचानक आग की लपटें निकल रही थी और उसी कमरे में उसकी बहु निशा भी सोई थी।
जिसे देख लालमनी हल्ला मचाते हुए उक्त कमरे से अपनी बहू निशा पत्नी मनीष विश्वकर्मा को चिल्लाते हुए। बाहर लेकर गई व शोर मचाने लगी महिला का शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य व ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होकर आग बुझाने में जुट गए किसी ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी रात में ही पहुंचकर आग बुझाने लगी। लेकिन तब तक कच्चा मकान जलकर खाक हो गया।
जग्गू विश्वकर्मा की पत्नी लालमनी देवी की माने तो आग लगने से घर में रखा ₹15000 नगद समेत लगभग एक लाख रूपये के गृहस्थी का सामान व इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर खाक हो गए यह तो अच्छा था कि महिला की नींद खुल गई जिससे वह आग के आगोश से अपने बहु को बचाने में कामयाब रही। वहीं जहॉ एक तरफ कच्चे मकान में आग लगने से महिला का परिवार बेघर हो गया व इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक की पन्नी में रहने को विवश है तो वहीं दूसरी तरफ गृहस्थी के सारा सामान जलकर खाक होने से बमुश्किल महिला के परिवार के भोजन की व्यवस्था हो पाई।
पीड़ित द्वारा आग लगने से क्षति की सूचना स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग को दी जा चुकी है। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल आशाराम ने बताया सूचना मिली है रिपोर्ट बनाकर तहसील में भेज दिया गया है। वहीं अचानक कच्चे मकान में आग लगने को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024