संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
आवास के नाम पर ग्राम प्रधान पर बीस हजार रुपए मांगने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
Namo TV Bharat January 17, 2024
आवास के नाम पर ग्राम प्रधान पर बीस हजार रुपए मांगने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
- ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
- पात्र को नजर अंदाज कर अपने चहेतो को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का भी आरोप
सुरेरी(जौनपुर) विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा मलेथू के राजस्व गांव हीरा पट्टी के राजभर बस्ती की ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर लगभग पचास की संख्या में एकत्रित होकर ग्राम प्रधान रमा शंकर गौतम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीण पन्नालाल राजभर, सरिता सहित अन्य लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान आवास देने के नाम पर बीस हजार रुपए की मांग करते हैं। वही पैसा ना देने पर आवास लाभार्थियों को भी आवास से वंचित रहना पड़ता है। वही गांव की इंद्रावती, अमरावती, वसुदेई सहित अन्य लोगों का यह आरोप है कि 60 वर्ष की उम्र पार करने के पश्चात भी हम लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिलता।
वहीं ग्राम प्रधान अपने कुछ चहेतो को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं। लगभग एक वर्षों से हम सभी लोग ग्राम प्रधान के घर का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान पात्र होने के बावजूद भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नही दे रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रधान द्वारा यह कहा जाता है कि जिन्होंने मुझे वोट दिया है उन्हें ही केवल सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जबकि गांव में कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें आज तक छत मुहैया नहीं हो पाया है और इस भीषण ठंड में भी टीन सेट व मड़हे में रहने को विवश है। ग्रामीणों ने कई घंटो तक ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया वही गांव के कुछ संभ्रांत लोगों के समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जीरा देवी,रीना,रामआसरे,गीता,सुभाष, विनोद,भोला,रामरति,फुलवासा
रानी,मकोई,मोहन,बनारसी, पन्नालाल,सरिता,इंद्रावती, अमरावती,वासुदेव,सहित महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे। वही ग्राम प्रधान रमाशंकर गौतम की माने तो ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप फर्जी है राजभर बस्ती के लोगों को जल्द ही सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा | इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी रामपुर रिचा सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी यदि ग्रामीणों का आरोप सही है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी |
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024