Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया ...
बरसठी पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी /अभियुक्त को किया गिरफ्तार रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय जनपद ...
September 12, 2024
हरि आश्रित फाउंडेशन और फर्स्ट लाइट सोशल ने जरूरतमंदो का किया सहयोग
Namo TV Bharat February 07, 2024
हरि आश्रित फाउंडेशन और फर्स्ट लाइट सोशल ने जरूरतमंदो का किया सहयोग
मुंबई (अविनाश तिवारी) । दिनांक 4 फरवरी 2024 को हरि आश्रित फाउंडेशन और फर्स्ट लाइट सोशल ने तुफान बस्ती आरे कॉलोनी, गोरेगांव पूर्व, मुंबई, महाराष्ट्र में 3000+ से अधिक सैनिटरी पैड, चावल और कपड़े का सहयोग और दान किया। निम्नलिखित सामाजिक कार्यक्रम में कुछ मुख्य अतिथि के रूप में मा.श्री.अनिल यादव अध्यक्ष, उत्तर पश्चिम जिला (मुंबई) प्रो.अर्चना उभे भारतीय विद्यापीठ, सुश्री ख्याति कक्कड़ रिअलाइन फाउंडेशन शामिल रहे।
हरि आश्रित फाउंडेशन के नाटक कलाकारों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर “नारी का करोगे सम्मान तभी बदलेगी आपके घर की शान” नामक एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक कलाकारों में अक्षय गोपाल, निखिल द्विवेदी, जानवी जैन, विशाल घवाने, विनय जाधव, रोशनी गुप्ता।
और जागरूकता वक्ता निखिल द्विवेदी आदि लोग शामिल रहे साथ ही सिद्धि मयेकर ने महिलाओं को प्रेरित करने के लिए निम्नलिखित विषय पर एक शानदार भाषण दिया।
हरि आश्रित फाउंडेशन के पूरे सामाजिक कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाएं मौजूद हैं। हरि आश्रित फाउंडेशन के संस्थापक श्री अक्षय गोपाल को भाजपा नेता द्वारा सम्मानित किया गया – मा.श्री.अनिल यादव – अध्यक्ष: – उत्तर पश्चिम जिला (मुंबई)
समाज कल्याण की दिशा में प्रयास एवं कार्य हेतु। हरि अश्रित फाउंडेशन को स्टिस्टल चाइल्ड, स्टिम्युलेट फ़्यूचर अवार्ड की ट्रॉफी प्राप्त हुई।
सशक्त बच्चा , सशक्त भविष्य पुरस्कार (Empowered Child and Future Award)
हरि आश्रित फाउंडेशन के जिन स्वयंसेवकों के नाम वहां प्रस्तुत किए गए वे इस प्रकार हैं उनमें अक्षय गोपाल (संस्थापक), निखिल द्विवेदी, कैफ मुसला, आर्यन गोदावरिया, धनंजय सिंह, शिवम पाल, मौसम शाह, सौरव चान्याल, नेहा प्रजापति, फ्रैंकलिन जेवियर, करण गोयल, भरत , विनय जाधव, विशाल घवाने, जानवी जैन, मुरानली गुरव, सिद्धि मयेकर, जागृति गावड़े, आदर्श पांडे, शिवम प्रजापति, रोशनी गुप्ता आदि लोग थे
उनके साथ फर्स्ट लाइट सोशल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के नाम इस प्रकार हैं – अद्वेता दास (संस्थापक), राधा सरोज, राधा चव्हाण, अभिषेक सिंह, अभिषेक राणा, हर्ष गडकरी, साक्षी भुर्ख
और 17 से अधिक स्वयंसेवक भवन एनएसएस और भारती विद्यापीठ एनएसएस के स्वयंसेवक भी मदद के लिए मौजूद हैं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024