संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
बावरी समाज की महिला मोनिका रानी राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक पद पर चयन
Namo TV Bharat February 17, 2024
बावरी समाज की महिला मोनिका रानी राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक पद पर चयन
लगन ओर मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है -इंजी अमनदीप कौर
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। अगर किसी लक्ष्य को हासिल करने की बात ठान ली जाए तो वह जरूर पूरा होता है। बस जरूरत है मेहनत और लगन की। फ़िर चाहे उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कितनी दिक्कते आए उन्हे सहर्ष गले लगाते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए । ऐसी ही मिसाल पेश की है श्रीगंगानगर के 58 एफ़ करणपुर के बावरी समाज की महिला मोनिका रानी पुत्री जरनेल सिंह ने।पुलिस की वर्दी पहनने का एसा जुनून की पुरी मेहनत ओर लगन से राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक पद की नौकरी हासिल की है।
बावरी समाज की प्रदेशाध्यक्ष इंजी अमनदीप कौर (सहायक अभियंता) ने बताया की बावरी समाज की महिला मोनिका रानी के राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक पद पर चयन होने पर बाबरी समाज का ओर परिवार का नाम रोशन हुआ है ओर पुरे समाज मे खुशी की लहर है मोनिका समाज की एसी प्रथम महिला हे जो पुलिस विभाग मे उच्च पद नियुक्त हुई हे ।उन्होने बताया की मोनिका रानी ने एससी केटेगरी की महिला होते हुए जनरल केटेगरी में फाइट कि ओर ये उपलब्धि हासिल की हे ।
संघर्ष से भरा जीवन –
प्रदेशाध्यक्ष इंजी अमनदीप कौर ने बताया की मोनिका ओर उनके परिवार को जीवन में बहुत कठिनाइयो का सामना करना पड़ा था । मोनिका ने अपने जीवन में अपने तीन भाइयों को खोया उस समय परिवार का जीवन जीने का सहारा ही ख़त्म हो गया था। मां बाप इस हादसे से बिल्कुल टूट गए थे तब मोनिका ने एक बेटा बनकर परिवार को सम्भाला ओर अपना फर्ज निभाया, दुख की घड़ी में सिर्फ़ खुद की परछाई के सिवा किसी ने साथ नही दिया। मोनिका ने अपनी लगन ओर मेहनत के साथ अपने जज्बे को कायम रखा ओर पुलिस विभाग में उच्च पद पर पहुचकर सभी युवाओ के लिए एक प्रेरणादायक संदेश दिया की अपने जीवन मे कभी भी किसी को हिम्मत नहीं हारनी नही चाहिए। इंसान अपनी मेहनत से जो चाहे वो मुकाम हासिल कर सकता है। मोनिका की इस सफ़लता मे उनके पिता माता जिंदा रानी,एक छोटी बहिन सिमरन कौर,दलजीत सिंह छोटा भाई ओर पति सुखदीप सिंह पुरी ताकत के साथ खड़े रहे।
अधिकारी बनने का सपना सच कर दिखाया –
इंजी अमनदीप कौर (सहायक अभियंता) बताया कि मेरी भांजी मोनिका रानी का पुलिस विभाग में जाने का एक सपना था ।आज उसने अपनी मेहनत से इस सपने को पुरा किया है।जिसके सपने में लगन और संघर्ष में खनक हो वो हर मुसीबतों को पार कर मंजिल तक पहुंच ही जाते है।
मोनिका के पति सुखदीप सिंह दिल्ली मेट्रो में कार्यरत हैं उनका भी बड़ा योगदान रहा ओर एक ताकत बनकर उसका हौसला बढाते रहे ।आज पुरे परिवार मे जश्न सा माहोल हे दुर दुर से परिवार को शुभकामनाए मिल रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024