रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन
Namo TV Bharat February 29, 2024
उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत 28-29 फरवरी 2024 को कृषि अनुसंधान केन्द्र, श्रीगंगानगर के सभागार में दो दिवसीय जिला स्तरीय ’’उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती’’ विषय पर सेमीनार का आयोजित किया गया।
सेमीनार के द्वितीय व अन्तिम दिन गुरूवार को स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविधालय बीकानेर के उद्यान एवं निदेषक अनुसधान प्रोफेसर डॉ. एम.के. कौल ने पावर प्वाईन्ट प्रोजेक्टेर के माध्यम से कृषकों को बगीचा प्रबन्धन तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा0 कौल ने निम्बू वर्गीय बगीचों की स्थापना के लिए मिटटी व पानी की जांच, पौध का चयन, गडडो की खुदाई एवं भराई, खाद एवं उर्वरक, पौधे लगाने की दूरी, पौधे लगाने की विधि, पौधो को गर्मी व सर्दी के बचाव के लिए वायु रोधक पौध रोपण, पौधो में जल प्रबन्धन, पौधो के नीचे मल्चिग, पौधो का रख-रखाव आदि विषयों के बारे में कृषकों को तकनीकी रूप से अवगत करवाया। बडे बगीचों में कटाई-छंटाई, कींट एवं व्याधियों के नियन्त्रण के उपाय, किन्नू झरने की समस्या के समाधान तथा मुख्य रूप से किन्नू में फायटोप्थोरा नियन्त्रण के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। कृषकों द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का सन्तोषजनक जवाब देकर उन्हें सन्तुष्ट किया। डा0 कौल ने उद्यानिकी फसलों की तकनीकी खेती करने का सुझाव दिया तथा श्रीगंगानगर जिले में उद्यानिकी फसलों से कृषकों की आय में वृद्वि की सम्भावनाओं, चुनौतियों एवं फसलोत्तर प्रबन्धन पर प्रकाश डाला।
कृषि विज्ञान केन्द्र पदमपुर, ग्रह विज्ञान की असिसेन्ट प्रोफेसर डॉ. सीमा चावला ने पावर प्वाईन्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से कृषकों को फलों एवं सब्जियों का फसलोत्तर प्रबन्धन एवं वेल्यू एडेड इन हॉर्टीक्लचर प्रोडयूस के बारे में विस्तृत रूप से बताया। डॉ. चावला ने कृषकों से कहा कि विभिन्न फलों एवं सब्जियों का उचित परिरक्षण कर उनसे अपेक्षाकृत अधिक लाभ कमाया जा सकता है। कृषक अपने खेतों में मिनी कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, भण्डारण गोदाम आदि तैयार कर समय अनुसार अपने उत्पाद की मार्केटिग के माध्यम से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है।
सेमीनार के अन्त में प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों से सेमीनार के दौरान विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गये। सही उतर देने वाले 10 चयनित कृषकों सिद्वार्थ चौधरी, चक 1 ई ई पदमपुर, श्रवण कुमार चक 4 केआरडब्ल्यूएम सादुलशहर, मनोहर लाल चक 6 बीजीएस सादुलशहर, राजीव कुमार चक 10 क्यू श्रीगंगानगर, सुधीर बिश्नोई गांव चमारखेडा सादुलशहर, धीरज झोरड गांव मंदेरा श्रीगंगानगर, पुनीत धारणिया गांव मंदेरा श्रीगंगानगर, प्रमोद कुमार चक 500 एलएनपी प्रथम श्रीगंगानगर, उर्मिला धारणिया गांव मंदेरा श्रीगंगानगर एवं सुखमन्दर सिंह चक 16 एसजेएम अनूपगढ को पुरस्कृत किया गया।
सेमीनार के अंत में उद्यान, श्रीगंगानगर की उप निदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग ने सेमीनार में उपस्थित सभी कृषकों, वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सेमीनार के प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद नैण, कृषि अधिकारी उद्यान, अभिमन्यू गोदारा, कृषि अधिकारी उद्यान एवं हीरालाल, सहायक कृषि अधिकारी उद्यान एवं हरीश चन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से सफल मंच संचालन किया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024