संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
भेड़ों की मौत के मामले में फर्माशिष्ट के ऊपर केस दर्ज |
Namo TV Bharat March 18, 2024
भेड़ों की मौत के मामले में फर्माशिष्ट के ऊपर केस दर्ज |
- भेड़ पालक ने फर्माशिष्ट के खिलाफ थाने में की थी शिकायत
- फर्माशिष्ट पर दवा की गलत डोज देने की सलाह देने का था आरोप |
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोदफ( सुरेरी) गांव के पीड़ित ने सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर फर्माशिष्ट पर गलत दवा की डोज देने की सलाह देने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया था | पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जूट गई ।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के मोदफ (सुरेरी) गांव निवासी अवधेश पाल पुत्र मुन्नीलाल पाल रविवार को सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था की पिड़ित व उसके भाई देवनारायन पाल तथा पड़ोसी विश्राम पाल भेड़ पालक का कार्य करते हैं जहां भेड़ो को चारा उठाने के लिए किड़ी मारने की दवा वर्ष में दो-तीन बार देते थे | प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी अवधेश पाल शुक्रवार को रामपुर में स्थित सरकारी पशु अस्पताल पर पहुंचकर अस्पताल पर तैनात फर्माशिष्ट रामचंदर यादव से 750 रुपये देकर किड़ी मारने की दवा लिए।
आरोप था की फर्माशिष्ट द्वारा भेड़ पालकों को दवा (ivermectin) की डोज ज्यादा देने को बता दिए थे। जिससे दवा पिलाते ही भेड़ पालकों की भेड़े मरने लगी व 25 से अधिक भेड़ो की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है । भेड़ पालक की शिकायत पर सुरेरी पुलिस पशु फर्माशिष्ट के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया पिड़ित की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही भेड़ पालकों की माने तो भेड़ पालन ही उनका मुख्य आर्थिक स्रोत था अचानक भेड़ो की मौत हो जाने से अब उनके सामने आर्थिक संकट आ गई है।
पढ़े यह भी खबर:-
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024