तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की खबर... कंट्रोल रुम की सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप
Namo TV Bharat March 26, 2024
कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की खबर… कंट्रोल रुम की सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप
रिपोर्ट: अजीत सेठ
जंघई, जौनपुर । सुरियावां पुलिस को कंट्रोल रूम से बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। ट्रेन में बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में सुरियावां कोतवाली की पूरी टीम के साथ-साथ दुर्गागंज थाने की पूरी फोर्स सुरियावां रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।
बलिया से होकर मुंबई जाने वाली कामायनी अप एंड डाउन ट्रेन में बम होने की सूचना पर आरपीएफ व जिले की पुलिस हलकान रही। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद सुरियावां स्टेशन पर पहुंची दुर्गागंज और सुरियावां की टीम ने दोनों ट्रेनों की हर एक बोगियों की छानबीन की। इसके बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
जौनपुर में भी मचा हड़कंप
बलिया से चलकर कुर्ला तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बैग में विस्फोटक होने की सूचना मंगलवार को मिली। जिसके बाद ट्रेन को जंघई जंक्शन पर खडी करके बोगियों में तलाशी ली गई। बेहतर तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ता प्रयागराज से टीम के आने का इंतजार किया जाता रहा। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
वाराणसी से कुर्ला जाने वाली कामायनी एक्स्प्रेस के जंघई स्टेशन पर पहुंचने से पहले कंट्रोल से सूचना आयी कि किसी बोगी में बैग विस्फोटक रखा गया है। ट्रेन जैसे ही 5.57 मिनट पर स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने ट्रेन को घेर लिया व मीरगंज व सराय ममरेज थाने की सिविल पुलिस को भी बुला लिया गया। पुलिस के जवानों ने ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन में यात्रियों को नहीं चढने दिया।
साथ ही किसी को ट्रेन से उतरने भी नहीं दिया गया। आधे घंटे तक पूरे ट्रेन में तलाशी ली गई। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में कोई बैग नहीं मिला। सूचना पर मछलीशहर सीओ गिरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। इस बाबत सीओ मछलीशहर गिरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरी ट्रेन की चेकिंग हो रही है। बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। उसकी जांच के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन छोडी जाएगी
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024