तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के छः आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat March 27, 2024
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के छः आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर दीपक शुक्ला
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा महोदय, जौनपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा मय हमराही कर्म0गण के दिनांक 25.03.2024 को समय करीब 13.00 बजे शराब पीकर नाचने गाने की बात को लेकर विपक्षीगण द्वारा गाली गलौज देते हुए लाठी ,डण्डा से मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देना ।
मारपीट मे नन्द किशोर,नन्दलाल व शीला के बेहोश जाने के संबंध मे मुकेश पटेल पुत्र नन्दलाल पटेल ग्राम मई थाना रामपुर जौनपुर की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0-36/24 धारा 147/323/504/506/308/304 भादवि बनाम 1.पवन पटेल पुत्र धर्मराज पटेल 2.जितेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज पटेल 3.धर्मराज पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल 4.श्यामराज पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत 5.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज पटेल 6.राज कुमार पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल समस्त निवासी गण मई थाना रामपुर जौनपुर पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा द्वारा संपादित की जा रही है ।
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मजरुब नन्दकिशोर पटेल पुत्र स्व0 राम गनेश निवासी मई थाना रामपुर जनपद जौनपुर की दवा इलाज के बाद मृत्यु हो गयी जिससे मुकदमा उपरोक्त मे धारा 304 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षकअजय कुमार शर्मा मय हमराह उपनिरीक्षक राज कुमार भारद्वाज,उपनिरीक्षक राम अनुज मिश्रा ,हेड कास्टेबल कौशल सिंह ,हेड कास्टेबल त्रिलोकीनाथ सिंह ,हेड कास्टेबल अनिरूद्ध प्रसाद,हेड कास्टेबल महेश मौर्या व हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन ,तलाश वांछित अभियुक्त व शाम गश्त बरसठी तिराहा पर मौजूद थे।
मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम मई थाना रामपुर जनपद जौनपुर में हुई मार पीट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1.पवन पटेल पुत्र धर्मराज पटेल, 2.जितेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज पटेल, 3.धर्मराज पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल , 4.श्यामराज पटेल पुत्र श्रीपत, 5.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज पटेल, 6.राज कुमार पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल समस्त निवासी गण मई थाना रामपुर जौनपुर अपना दवा इलाज कराकर अपने घर पहुचे है तथा घर पर मौजूद है । यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है , इस सूचना पर विश्वास करके मैं उपनिरीक्षक अजय शर्मा मय हमराही कर्मचारीगण के अभियुक्त गण के घर पहुचा तथा हम पुलिस बल द्वारा एकबारगी दबिश देकर अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके घर पर ही पकड लिया गया ।
पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर अपनानाम क्रमशः 1.पवन पटेल पुत्र धर्मराज पटेल उम्र करीब-19 वर्ष , 2.जितेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज पटेल उम्र करीब-21 वर्ष , 3.धर्मराज पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल उम्र करीब-48 वर्ष , 4.श्यामराज उर्फ पप्पू पटेल पुत्र श्रीपत पटेल उम्र करीब-40 वर्ष , 5.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज उम्र करीब-23 वर्ष , 6.राज कुमार पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल उम्र करीब-37 वर्ष समस्त निवासी गण मई थाना रामपुर जौनपुर बताये । अभियुक्तगण के सिर पर अस्पताली पट्टी बधा हुआ है के बारे में पूछने पर बताये कि साहब घटना के दौरान मार पीट के समय चोट लगी है । प्राइवेट अस्पताल रामपुर पर जाकर दवा इलाज कराये है ।
अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी , मुकदमा व धारा से अवगत कराते हुए कि मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त हो कि दिनांक 25.03.2024 को समय करीब 20.05 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण के निशानदेही पर मारपीट मे प्रयुक्त आलाकत्ल 06 अदद बास की लाठी को अभियुक्त धर्मराज पटेल के घर के बरामदे से बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया गया
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024