तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
INDI एलायंस और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा का श्रीगंगानगर विधानसभा की पंचायतों में तूफानी दौरा
Namo TV Bharat March 29, 2024
INDI एलायंस और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा का श्रीगंगानगर विधानसभा की पंचायतों में तूफानी दौरा
- किसान और किसानी की सच्ची हितैषी कांग्रेस : कुलदीप इंदौरा
रिपोर्ट : विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव-2024 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर से लोकसभा के प्रत्याशी बनाए गए कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा ने बृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकुर मगलानी, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के साथ श्रीगंगानगर विधानसभा की पंचायतों का तूफानी दौरा किया। एससी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश नागर ने बताया कि इंडिया एलायंस व कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम 4 एमएल, नेतेवाला, 18 जीजी, 5 जी, 21 जीजी, 5 एलएल, 4 एलएल, 8 एचएच, महियांवाली, लाधुवाला, मनफूलसिंहवाला, आकावाली, सिहागावाली, 11 एलएनपी आदि क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया।
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि हिन्दुस्तान में किसान और किसानी सहित जन-जन की सच्ची हितैषी कांग्रेस पार्टी है। भारत में किसानों को सिंचाई पानी के लिए बड़े-बड़े डेमों का निर्माण, नहरों का निर्माण, किसान के खेत पहुंचाने के लिए पक्के खाले कांग्रेस की देन है। कांग्रेस के शासनकाल में देश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं तथा प्रत्येक वर्ग का सर्वांगीण उत्थान हुआ है।
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में देश में एक बार पुनः: लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने वाली जन कल्याणकारी सरकार के गठन के लिए कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा श्री इंदौरा ने कहा कि आज देश में हर जगह आंदोलन हो रहे हैं। कहीं युवा बेरोजगारी से बेहाल है तो कहीं किसान कृषि कानूनों तथा समर्थन मूल्य के लिए दिन-रात सरकार का द्वार ढूंढ रहा है, मगर सरकार में आवाज सुनने वाला द्वारा मिल नहीं रहा। यह एक ऐसा दौर है, जहां देश का पूरा आवाम बेहाल तथा परेशान है और वो आशा भरी निगाह से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन की तरफ देख रहा है।
देश की इन्हीं ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी लगातार यात्राएं कर रहे हैं। आप सबके अपार सहयोग व वोट से ही जन कल्याणकारी सरकार का चुनाव होना है। श्री इंदौरा ने पार्टी और इंडिया एलायंस के तमाम नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पुरजोर आह्वान किया कि लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर में मतदान होना है। ऐसे में सभी नेता पूर्व से अधिक सक्रियता के साथ अपना पूर्ण समय अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र तथा कार्यक्षेत्र में लगाएं, ताकि भारी मतों से जीत दर्ज कर लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर की लम्बे समय से जो मांग थी कि प्रत्याशी लोकसभा मुख्यालय का हो, वो सपना पूरा किया जा सके।
इंदौरा ने कहा कि हकीकत में पावरफुल इंजन की सरकार हम देंगे, जिले के तमाम कांग्रेस विधायक राजस्थान की विधानसभा में तथा आपके चुने हुए सांसद द्वारा लोकसभा में आपकी तमाम जन समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करवाया जाएगा। मौजूदा सरकार जिस तरीके से इंडिया एलायंस के नेताओं को बेवजह सरकारी तंत्र से परेशान कर रही है, यह दौर अब लदने वाला है।
पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने हर उस विकास कार्य को करवाया, जिसकी मांग क्षेत्रीय मतदाता ने की। श्री गौड़ ने कहा कि आज मोदी के फोटो वाले खाली लिफाफे बांटे जा रहे हैं, इससे भद्दा मजाक देश की जनता के साथ कोई और हो नहीं सकता है। लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी।
जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी तथा इसके तमाम नेता मतदाताओं के सहयोग से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से जिताकर लोकसभा में भेजेंगे, ताकि क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को लोकसभा में उठाकर उनका हल किया जा सके। श्री मगलानी ने कहा कि भाजपा श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ रही है। इसके अनेक नेताओं ने पार्टी की टिकट ना लेने में ही अपनी भलाई समझी। यह भी बीजेपी के बुरे दौरे की ओर इशारा करता है। श्री मगलानी ने कहा कि आज राहुल गांधी देश में पदयात्राएं कर युवाओं, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्र वर्ग सहित समाज के समस्त वर्गों के लिए हक-हकूक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए आप अपना एक-एक वोट कांग्रेस व इंडिया एलायंस के उम्मीदवार कुलदीप इंदौरा को देकर विजयी बनाएं।
इन सभाओं में सुरेन्द्र पारीक, रामदेव ढाका, नवाब खान, भरतवीर, हाजी खान, साहिल बंगाली, जलंधर तूर, हेतराम सिंगाठिया, सोहन नायक, मुकेश मिड्ढा, कृष्ण भांभू, संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावटी, एससी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश नागर, रणजीत झाझडिय़ा, विकास झाझडिय़ा, चानन मेघवाल, मंगल सिंह, जगदीश घणघस, बाबूलाल डुडी, रामकुमार डुडी, रणजीत ढुंढाड़ा, गड्डी देवी सरपंच, श्योपत तंवर पूर्व सरपंच, सुभाष बोयल, नौरंग शर्मा, देवीलाल बुडिया सहित सैंकड़़ों की संख्या में किसान, मजदूर, व्यापारी सहित समाज का प्रत्येक वर्ग कांग्रेस की सभाओं में पहुंचकर इंडिया एलायंस के प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को भरपूर समर्थन दे रहा है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024