जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
गैस सिलेण्डर मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर घर-घर पहुॅचेंगा, 20 मई को अवश्य करें मतदान
Namo TV Bharat April 02, 2024
कौशाम्बी: गैस सिलेण्डर मतदाता जागरूकता का संदेश लेकर घर-घर पहुॅचेंगा, 20 मई को अवश्य करें मतदान
रिपोर्ट: मुजफ्फर महफूज
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के महापर्व स्वीप के अन्तर्गत जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गैस वितरक-अटल गैस सर्विस, सिराथू एवं कमला गैस सर्विस, मंझनपुर के माध्यम से गैस सिलेण्डर पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा कर मतदाताओं को 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र को और मजबूत बनाने का आवाह्न किया गया तथा गैस सिलेण्डर वाहनों को रवाना किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि अब तक रसोई गैस भोजन बनाने के ही काम आता रहा है, लेकिन अब यह भोजन बनाने के काम के साथ ही जनपद के मतदाताओं को मतदान दिवस 20 मई 2024 को “पहले मतदान करें, फिर भोजन बनायें” के प्रति जागरूकता का संदेश देता रहेंगा। गैस सिलेण्डरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश घर-घर में पहुॅचेंगा। जनपद के कुल 30 गैस वितरकों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस अनूठी पहल की शुरूआत की गई हैं। यह पहल निरन्तर आगामी 20 मई तक चलता रहेंगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024