कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष स...
कौशाम्बी: कोर्ट के आदेश के बाद भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी पर नहीं हो रही कार्यवाही --ADM न्यायिक कोर्ट के आदेश का उलंघन कर ...
October 07, 2024
वार्ड नंबर एक और दो में लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल की हुई विशाल जनसभा
Namo TV Bharat April 07, 2024
वार्ड नंबर एक और दो में लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ’मेघवाल’ की हुई विशाल जनसभा
(सभा के पश्चात भाजपा नेता बंटी मौर्य के निवास पर पहुंची लोकसभा प्रत्याशी)
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ’मेघवाल’ की चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत जहां एक और पूरे लोकसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभाएं चल रही हैं उसी कड़ी में वार्ड नंबर एक और दो के सैकड़ो महिलाओं-पुरुषों ने भाजपा नेता पवन कुमार (बंटी मौर्य) व जयप्रकाश दुबे के नेतृत्व में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
इस चुनावी जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ने आए हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं साहित आम जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट देकर देश हित में कार्य करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को सारे कामकाज छोडक़र अपने मतों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें। सभा में नगर परिषद की सभापति गगनदीप कौर पाण्डे,भाजपा नेता रमजान अली चोपदार, हरविन्द्र सिंह पांडे,गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा , तपोवन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल,नई धान मंडी मजदूर संघ अध्यक्ष नंदकिशोर खन्ना, केदार टेंपो यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ओमी नायक, राजकुमार जोग , कमलेश वर्मा मंच पर मौजूद रहे।
वार्ड नंबर एक और दो के निवासियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं राकेश शर्मा,हरिशंकर तिवारी , महेंद्र नाई,राजू शर्मा, भुवनेश्वस ,संजय गुप्ता,बबलू पांडे , राजवीर सिंह ,मुन्नालाल, मनोज सिंह , सूरज सिंह, योगेश चंदेल,हाकम प्रकाश शर्मा, भगवान प्रसाद गुप्ता, सोनू, कृपा शंकर ,रामचंद्र, विजय सिंह ,सोना लाल, अनिल सिंह ,दीनबंधु, होली लाल, माधर चंद, राम दरस, महिलाओं में सोनू, सुमन, पुष्पा देवी, प्रेम कौर ,हरदीप कौर, पूनम देवी , विमला,पुष्पा रानी,विद्या देवी, वीरपाल कौर, गिरिजा देवी ,पूनम देवी, समादेवी, बबीता देवी ,मुद्रा देवी,निर्मला देवी, बीना देवी, हिंदू काली ,प्रेमवती तमाम वार्ड वासी इस सभा को सफल बनाने के लिए मौजूद रहे सभी ने एक स्वर में हाथ खड़ा करके कहा कि हम सभी देश को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजय बनाएंगे।
मीटिंग पश्चात अचानक लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान बीजेपी नेता पवन कुमार (बंटी मौर्य) के निवास पर जाकर उनकी माता व परिवार से मिली । मौर्य की माता ने प्रियंका बैलान को चुनरी उड़ाकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया । लोकसभा प्रत्याशी के अचानक (बंटी मौर्य) के घर पर आने पर भाजपा नेता (बंटी मौर्य) ने प्रियंका बेलाण का आभार धन्यवाद करते हुए प्रियंका बैलाण को वार्ड नंबर एक और दो में बंपर वोटो के साथ भाजपा को हर बुथ पर लीड मिलने का भरोसा दिलाया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024