लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
पीएम मोदी की गारंटी को चारों तरफ भरपूर समर्थन, प्रियंका बैलान ने निर्णायक बढ़त बनाई
Namo TV Bharat April 08, 2024
पीएम मोदी की गारंटी को चारों तरफ भरपूर समर्थन, प्रियंका बैलान ने निर्णायक बढ़त बनाई
गांवों और शहरों के अनेक इलाकों में लोग बढ़-चढ़कर कर रहे हैं समर्थन
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत गारंटी को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर समर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका बैलान ने लोगों के मिल रहे खुला समर्थन, अपार स्नेह व आशीर्वाद से चुनाव प्रचार में प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के मुकाबले कहीं ज्यादा निर्णायक बढ़त प्राप्त कर ली है। उनकी जीत को लेकर सभी तरफ दावे हो रहे हैं।
प्रियंका बैलान 5 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान बनाएंगी। उन्होंने रविवार देर शाम श्रीगंगानगर शहर के विभिन्न इलाकों में धुआंधार जनसंपर्क करते हुए चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं में पूर्व सांसद शंकर पन्नू,माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष, राज्यमंत्री प्रहलाद राय टाक,विधायक जयदीप बिहाणी और विनीता आहूजा सहित भाजपा के अनेक नेता तथा पदाधिकारी उनके साथ रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पंचायत समिति डायरेक्टर डॉ. बृजमोहन सहारण के चहल चौक के समीप स्थित निवास पर रविवार शाम चुनावी सभा आयोजित की गई, जिसमें काफी संख्या में चिकित्सक,चिकित्सा कर्मी, लैब टेक्नीशियन,केमिस्ट और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव शामिल हुए। डॉ सतीश माहेश्वरी,डॉ हर्षवर्धन, डॉ. भूपेंद्र भूतना, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश शर्मा, सचिव मदन अरोड़ा,आर्किटेक्चर रंजना सेतिया, डा. पीयूष राजवंशी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चेष्टा सरधना, डॉ राकेश सहारण ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रियंका बैलान को भारी मतों से विजयी करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एसएस खुराना ने की। डॉ बृजमोहन सहारण ने आभार व्यक्त किया। रविवार शाम को ही अग्रवाल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रियंका बैलान को खुला समर्थन दिया गया। इस मौके पर बाबूलाल बंसल, अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल,सचिव श्याम मुरारी, प्रमोद गर्ग, डॉ. आरसी जिंदल तथा अजय शीटर आदि अग्रवाल समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रविदासनगर के गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में पूज्य सिंधी काछी समाज के लोगों ने भी भाजपा उम्मीदवार को खुला समर्थन दिया। इस मौके पर सिंधी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल विकानी, पूज्य सिंधी काछी समाज के अध्यक्ष खुशीराम कटारिया, कमल हंजवानी, किशन हंजवानी,महेश हंजवानी,खुशी फुलिया, हरीश कटारिया, प्रवीण चंदानी, सन्नी गोरी आदि सिंधी समाज के बहुत से लोग उपस्थित रहे। अग्रसेनगर चौक में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद बालकृष्ण कुलचानिया, ओमी मित्तल और कृष्ण कुमार मौजूदगी में सैकड़ो लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
सुरजीतसिंह कॉलोनी के गुरुनानक चौक में आयोजित सभा में मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़, महामंत्री ओमप्रकाश,शिव स्वामी, बसंती देवी, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भी सैकड़ो लोगों ने शिरकत की। पुरानी आबादी सब्जी मंडी में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में वरिष्ठ नेता श्रवण चावला, घनश्याम छींपा,विशू अरोड़ा, उपसभापति लोकेश मनचंदा, भाजपा महामंत्री नवल किशोर शर्मा, पार्षद रिंकू यश मिड्डा और पूर्व पार्षद नंदलाल मिड्ढा उपस्थित रहे। रीको उद्योग विहार के समीप भट्टा कॉलोनी ख्यालीवाला में आयोजित सभा में पंचायत समिति के उप प्रधान बृजमोहन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
तोताराम बाजीगर,रामचंद्र शाक्य, पारस सारस्वत,मोहनलाल रिणवा और मनोज यादव ने भाजपा उम्मीदवार का समर्थन किया।ग्राम पंचायत नाथांवाली के चक 3-एमएल में सतीश मेहरा, रामस्वरूप झटवाल, भादरचंद, बूथ अध्यक्ष राकेश आदि उपस्थित रहे। भाजपा के अटल मंडल द्वारा चक 4-एमएल में आयोजित सभा में मनीष प्रजापत,अजय लिंबा, सुरेश पटेल तथा महिला मोर्चा की श्रीमती सोनू पटीर उपस्थिति रहीं। चक 5- ईं चोटी के सरपंच सुरेश मेघवाल, उप सरपंच महेंद्र खुड़िया ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। उनके साथ रामेश्वर जलंधरा, करणीसिंह, हंसराज सिंगाठिया, राजेंद्र रामप्रवेश, सुल्तानाराम और हंसराज निरानिया भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
प्रियंका बैलान के समर्थन में चक 18 जीजी झाझडियांवाली में भी एक सफल और बड़ी चुनावी सभा का आयोजन किया गया। रिद्धि सिद्धि डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश शाह के रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में स्थित निवास पर भी प्रियंका बैलान का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुकेश शाह, उनकी माता विमला और पत्नी नीतू आदि परिवारजनों ने प्रियंका बैलान को जीत की अग्रिम बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024