भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संकल्प पत्र जारी, राजस्थान में हैट्रिक बनेगी : जय दीप बिहाणी
Namo TV Bharat April 15, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संकल्प पत्र जारी, राजस्थान में हैट्रिक बनेगी : जय दीप बिहाणी
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
गंगानगर । भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा मीडिया सेंटर पर हुई, जिसमे विधायक जयदीप बिहानी, लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रतन गणेश गढ़िया, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य भीम शर्मा ,अमित करगवाल उपस्थित रहे ।
सर्व प्रथम पवन शर्मा ने पत्रकार बंधुओं का वार्ता में स्वागत किया और आज की प्रेस कांफ्रेंस का विषय बताया , विधायक जयदीप बिहाणी एवम अखिलेश प्रताप ने संकल्प पत्र को विस्तार से बताया और कहा की देश में एनडीए की 400 एवम राजस्थान में 25/25 की हैट्रिक बनेगी । उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में महिला उत्थान, युवा वर्ग, एस सी, एसटी, किसान वर्ग के लिए बहुत काम हुआ है । समान नागरिक संहिता, 2029 तक गरीब , दिव्यांग के लिए मुफ्त राशन, मुफ्त घर, 70 साल से ज्यादा नागरिक को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक इलाज मुफ्त होगा, एक राष्ट्र – एक चुनाव , किसानों के आर्थिक विकास के लिए किसान निधि भी परमानेंट काम हो रहा है , महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए ड्रोन दीदी, लखपति दीदी , महिला खिलाड़ी, योजनाओं पर काम हो रहा है बड़े शहर के साथ मध्यम दर्जे के शहर में गैस पाइप डाली जा रही है इससे सिलेंडर में गैस जो गैस रह जाती उसकी बचत होगी, वन उपवन स्टार्टअप, नैनो यूरिया का निर्माण, सोशल, डिजिटल, फिजिकल इंफ्रा स्ट्रक्चर पर और काम होगा ।
वंदे भारत रेल गाड़ी, 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम एवम योजनाएं बनेगी, पेट्रोल डीजल की कमी की निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रिकल कार एवम दूसरे वाहन बनाने पर जोर दिया गया है, बायो गैस, ग्रीन एनर्जी, एडिबेल ऑयल, डिफेंस में आत्म निर्भर बनाना है, स्व निधि में, फल सब्जी, बुक बाइंडिंग , लिफाफा उद्योग , पापड़,बडिया बनाने, लोन में 10 से 20 और अब 50 हजार तक सहायता दी जा रही है इसके साथ प्रधान मंत्री सूर्य घर बिजली योजना में सब्सिडी दी जा रही है। 140 करोड़ लोगो की कामनाएं पूर्ण करने एवम राष्ट्र वादी नीतियों पर काम हो रहा है ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024