भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
गंगानगर में भाजपा बहुत मजबूत, विकास की बहुत संभावनाएं: सिद्धि कुमारी
Namo TV Bharat April 18, 2024
गंगानगर में भाजपा बहुत मजबूत, विकास की बहुत संभावनाएं: सिद्धि कुमारी
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर की विधायक राजकुमारी सिद्धि कुमारी आज गंगानगर में कार्यकर्ताओं को और मजबूती से चुनाव रणनीति पर काम करने एवम ज्यादा से ज्यादा मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कहा । इसके पश्चात उन्होंने होटल विक्रमादित्य में पत्रकार वार्ता की , इसमें जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह, लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी अखिलेश प्रताप, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ नेता शिव स्वामी, भीम शर्मा उपस्थित रहे।
विधायक राजकुमारी सिद्धि कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गंगानगर में वो बहुत कार्यकर्ताओं एवम बाजार में आम लोगों से मिली है जिनकी बात से बिलकुल साफ है कि भाजपा की प्रियंका बेलान मेघवाल बहुत अच्छे मतों से जीत की ओर बढ़ रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएं ताकि भाजपा बहुत अच्छे मतों से जीते । उन्होंने कहा कि केंद्र में एक बार फिर से प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एन डी ए को 400 सीट्स से ज्यादा सीटे मिलेंगी और देश और तेज गति से हर क्षेत्र में आगे विकास करेगा ।
उन्होंने कहा की आज गंगानगर में आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उनके दादा महाराजा श्री गंगा सिंह जी ने ये शहर बसाया जिसके लोग बहुत अच्छे, मिलनसार है , उन्होंने शहर की बसावट, गैंग कैनाल की वजह से हरियाली एवम फसल बहुत अच्छी है गंगानगर में रेलवे के विस्तार को बहुत अच्छा बताया, कहा कि गंगानगर में पर्यटन विकास की बहुत संभावनाएं हैं , इसमें शिवपुर हेड , बूढ़ा जोहड़ गुरुद्वारा , बॉर्डर के एरिया में काम करने की जरूरत है ताकि लोग वहां पर अपने परिवार के साथ अपने आराध्य देव की पूजा एवम घूमने जा सकें ।
जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि गंगानगर लोकसभा चुनाव में हर समाज एवम वर्ग का भाजपा को सहयोग मिल रहा है इसलिए प्रियंका बेलान की जीत सुनिश्चित है , लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी अखिलेश प्रताप ने कहा कि उन्होंने अपने 15 दिन के प्रवास में सभी 8 विधान सभा, गावों में प्रवास किया है हर जगह संगठन बूथ स्तर पर काम कर रहा है , जिला प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी श्री मति प्रियंका गंगानगर लोकसभा सीट 3 लाख से ज्यादा मतों में विजय होंगी ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024