भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
बीएसपी ने जौनपुर सीट पर बदला उम्मीदवार, श्रीकला का टिकट कटा, श्याम सिंह यादव करेंगे नामांकन!
Namo TV Bharat May 06, 2024
बीएसपी ने जौनपुर सीट पर बदला उम्मीदवार, श्रीकला का टिकट कटा, श्याम सिंह यादव करेंगे नामांकन!
- श्री कला की जगह श्याम सिंह यादव को बीएसपी ने टिकट दिया है।
- श्याम सिंह यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे।
- श्रीकला पहले ही बीएसपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर चुकी हैं, जौनपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल आया।
रिपोर्ट: अजीत सेठ
जौनपुर। यूपी के जौनपुर से एक बड़ी ख़बर आ गई है. सूत्रों की मानें तो यहां से बीसएपी प्रत्याशी और बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट कट गया है. उनकी जगह श्याम प्रकाश यादव को टिकट मिल सकता है. श्याम आज यानि सोमवार को बीएसपी की ओर से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
आज नामांकन की आखिरी तारीख
बता दें कि जौनपुर में आज नामांकन की आखिरी तारीख है. सूत्रों की मानें तो श्रीकला का टिकट काटने का फैसला बसपा सुप्रीमो मायवती ने लिया है. इसके बाद से धनंजय के समर्थकों में खलबली है. बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे श्याम सिंह यादव अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से ख़बर यह भी है कि धनंजय सिंह के यहां एक बैठक जारी है. इसमें मंथन किया जा रहा है कि यदि श्रीकला का टिकट काटा जाता है तो वह निर्दलीय अपना नामांकन करेंगी या नहीं.
जौनपुर से सिटिंग सांसद है यादव
श्याम सिंह यादव जौनपुर से सिटिंग सांसद हैं. जौनपुर में छठवें चरण यानि 25 मई 2024 को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज यानि छह मई है. छठवें चरण में पूर्वांचल की पांच सीटों लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा.
मायावती ने वाराणसी से भी कैंडिटेट बदला था
2 मई को बसपा द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की बारहवीं सूची में वाराणसी से भी कैंडिटेट बदला गया था. यहां से बीएसपी कैंडिटेट अतहर जमाल लारी का टिकट काटकर सैयद नेयाज अली को टिकट दिया गया था. इसके बाद एक बार फिर नियाज को हटा कर लारी को ही टिकट दे दिया गया. वहीं अमेठी में भी बीएसपी द्वारा उम्मीदवारी में बदलाव किया गया था. यहां से पहले रवि प्रकाश मौर्य और इसके बाद उन्हें हटाकर नन्हे सिंह चौहान को उम्मीदवार को घोषित किया गया।
श्याम सिंह यादव ने कहा कि बीती रात उनके पास आया मायावती का फोन
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि बीती रात उनके पास बसपा सुप्रीमो मायावती का फोन आया था और उन्होंने उनसे चुनाव लड़ने का निर्देश दिया।इसके बाद श्याम सिंह यादव ने अपने कागज़ात तैयारी करने के बाद आज नामांकन करेंगे ।
बसपा ने पहले धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकलां सिंह को बनाया था प्रत्याशी
गौरतलब है कि जौनपुर सदर सीट पर बसपा ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकलां सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था कल ही उनका केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम खरवार व बसपा के नेताओं द्वारा किया गया था । इस सूचना के बाद धनंजय सिंह के समर्थकों में मायूसी है तो जिले में राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024