जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
श्रीगंगानगर से हरिद्वार अस्थीया विसर्जन के लिए जाने वालो को प्लेटफ़ार्म पर नही गुजारनी पड़ेगी रात
Namo TV Bharat August 03, 2024
श्रीगंगानगर से हरिद्वार अस्थीया विसर्जन के लिए जाने वालो को प्लेटफ़ार्म पर नही गुजारनी पड़ेगी रात
–बावरि समाज के जरूरतमंद परिवारो के लिए शुरु की मुहिम – अमनदीप कौर
रिपोर्टर: विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। अखिल भारतीय बावरिया समाज महिला मंच प्रदेश अध्यक्ष व नगर परिषद एईएन अमनदीप कौर द्वारा शिक्षा में जरूरतमंद बच्चो की फीस, किताबे, ड्रेस व अन्य सामग्री में समय समय पर निस्वार्थ भाव से मदद की जाती हैं। इनके द्वारा एक विशेष मिशन शुरु किया गया है जिसमें जरूरतमंद बावरी समाज के परिवार को श्री गंगानगर से हरिद्वार अस्थीया विसर्जन करने जाने पर देर रात प्लेटफ़ार्म पर रात नही गुजारनी पडेगी ।
अमनदीप कौर ने बताया की अक्सर देखा गया है की श्री गंगानगर से हरिद्वार अपने प्रियजनो की अस्थीया विसर्जन करने जाने वाले बावरि समाज के जरूरतमंद परिवार को प्लेटफ़ार्म पर रात गुजारनी पड़ती है,ताकी सुबह जल्दी हरिद्वार की ट्रेन पकड़ सके ,क्योकी ट्रेन का समय सुबह 4 बजे का लगभग होता है। इसलिए श्री गंगानगर के आस पास दुर गाँव से आने वाले रात को ही रेलवे स्टेशन पर आ जाते है ओर रेलवे प्लेटफ़ार्म पर ही रात गुजारते है ताकी सुबह जल्दी ट्रेन पकड़ सके ।
उन्होने बताया बावरी समाज का परिवार जो जरूरतमंद है उनकी रात को रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला या गुरुद्वारा मे रुकने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। उनका किराया अखिल भारतीय बावरिया समाज महिला मंच प्रदेश अध्यक्ष व नगर परिषद एईएन अमनदीप कौर की तरफ से दिया जाएगा ताकी वो परिवार दुख की इस घड़ी मे ठहरने के लिए परेशान ना हो ओर इनका दुःख का हिस्सा बनकर निस्वार्थ भाव से सेवा की जा सके।
उन्होने बताया की जरूरतमंद बच्चो को फीस, किताबे, ड्रेस व अन्य सामग्री मे सहयोग किया जा रहा है जिन बच्चों का सहयोग किया है उन बच्चों के 80% नबर भी आ रहे हैं।प्रतिभाशाली बच्चो को आगे सरकारी जॉब की तेयारीया भी करवाई जाएगी।
अमनदीप कौर ने बताया की बावरी समाज का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति निसंकोच मो. 9511557334 मेरे परिवार सदस्य प्रीत चौहान पर सम्पर्क कर सकता है। उनके रुकने की व्यवस्था करवा दी जाएगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024