थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
बाइक का लंगड़ा स्टैंड डिवाइडर से टकराने पर थाने का दरोगा गंभीर घायल, बरसठी का मामला
Namo TV Bharat January 15, 2021
बाइक का लंगड़ा स्टैंड डिवाइडर से टकराने पर थाने का दरोगा गंभीर घायल, बरसठी का मामला
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग के पास थाने के सब इंस्पेक्टर का सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उठाकर सीएचसी पर पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हैं जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें मियांचक बाजार स्थित एक प्राइवेट डिस्पेंसरी में इलाज करवा रहे हैं।
बताया जाता है कि बरसठी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव बुलेट मोटरसाइकिल से शुक्रवार की शाम छः बजे थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि बुलेट का लंगड़ा स्टैंड नहीं उठा था, जैसे ही रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे वहां बने डिवाइडर से बुलेट का लंगड़ा स्टैंड टकरा गया। दरोगा राजकुमार यादव बुलेट समेत जमीन पर गिरते हुए कुछ दूर घसीटते गए। बुलेट से गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन दरोगा खुद से उठ नहीं पा रहे थे और शरीर लहूलुहान हो चुका था। तुरंत सूचना थाने पर दिया गया। थाने से पहुंचे मातहतों ने उठाकर सीएचसी इलाज के लिए ले गए। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन मातहत पुलिसकर्मीयों ने उन्हें मियांचक बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज करवा रहे हैं। सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव के सिर, पैर, हाथ एवं अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई हुई है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023