दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
देश विदेश की अहम खबरे सुबह सवेरे | Morning News stories | 28-02-2021
Namo TV Bharat February 28, 2021
मार्च से प्राइवेट अस्पतालों में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 मार्च से शुरू हो रहा है. इस फेज में प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया गया है, लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाने पर 250 रुपए चुकाने पड़ेंगे. इसमें अस्पताल का सर्विस चार्ज भी शामिल होगा. वहीं, इस फेज में करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीके फ्री में लगाए जाएंगे. इस फेज में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी. इसके साथ ही 45 से 60 की उम्र के ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगेगी, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक, करीब 27 करोड़ लोग इस कैटेगरी में आते हैं.
कांग्रेस के G-23 का शक्ति प्रदर्शन
कांग्रेस लीडरशिप से नाराज पार्टी के सीनियर लीडर्स ने जम्मू में शांति सम्मेलन का आयोजन किया है. कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस कमजोर हो रही है, हम इसे मजबूत करने के लिए इकट्ठे हुए हैं, उन्होंने पार्टी की तरफ से गुलाम नबी आजाद के अनुभव का फायदा न लेने की बात भी कही. इसके थोड़ी देर बाद कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने पलटवार किया. सिंघवी ने कहा कि बेहतर होता अगर ये नेता चार राज्यों (पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम) और पुडुचेरी में पहुंचकर कांग्रेस की मदद करते. इन सभी जगहों पर विधानसभा चुनाव होने हैं.
लंबे अरसे बाद गहलोत-पायलट साथ
राजस्थान के बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को कांग्रेस ने किसान महापंचायत की. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल हुए. महापंचायत के बहाने गहलोत और सचिन पायलट के बीच की दूरी भी कम होती दिखी. डूंगरगढ़ की सभा के लिए CM अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी अजय माकन एक ही हेलिकॉप्टर से जयपुर से रवाना हुए. लोकसभा चुनावों के बाद अब जाकर दोनों नेता एक हेलिकॉप्टर में नजर आए हैं. दोनों ने कार्यक्रम में मंच भी साझा किया. जुलाई में सचिन पायलट की बगावत के बाद दोनों के रिश्ते बहुत खराब हो गए थे.
मुस्कुराते वीडियो के साथ खुदकुशी
अब जिक्र एक इमोशनल सुसाइड का. ये अजीब सा वाकया गुजरात के अहमदाबाद शहर का है. एक शादीशुदा महिला ने साबरमती नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. नाम है आयशा. उसने इससे पहले बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो बनाया. फिर अब्बू और अम्मी से बात की और नदी में छलांग लगा दी. आयशा अपना पर्स और मोबाइल नदी किनारे छोड़ गईं. वहीं से सारा सच सामने आया. आयशा की शादी राजस्थान के जालौर जिले में आरिफ खान से हुई थी, वह उसी से परेशान थी.
बंगाल, तमिलनाडु और केरल की चुनावी तस्वीर
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने नारा दिया है, ‘बंगाल को अपनी बेटी चाहिए’. इस नारे के साथ ममता बनर्जी के पोस्टर कोलकाता की गलियों में चस्पा हैं.तृणमूल के जय बांग्ला के जवाब में भाजपा ने सोनार बांग्ला का अभियान चलाया है. तमिलनाडु में पिछले 40 सालों में यह पहला मौका है, जब चुनाव बगैर करुणानिधि और जयललिता के होंगे. तमिल राजनीति में फिल्म इंडस्ट्री से आए चेहरों का काफी दबदबा रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं दिख रहा है. ‘गॉड्स ओन कंट्री’ यानी केरल में दो बड़े पॉलिटिकल फ्रंट हैं. पहले फ्रंट का नाम लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) है, जिसका नेतृत्व सीपीआईएम करती है. दूसरे फ्रंट का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) है. 1982 के बाद से राज्य की राजनीति इन्हीं दोनों फ्रंट के इर्द-गिर्द घूम रही है. इस बार भी टक्कर दोनों के बीच ही है.
चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे फास्ट बॉलर बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे, उन्होंने निजी कारण से मैच से हटने के अपील की थी, जिसे BCCI ने स्वीकार कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. BCCI ने बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं लिया है. टीम इंडिया ने 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 317 रन से अपने नाम कर सीरीज बराबर कर दी थी. यह तीसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
लंदन की कोर्ट ने भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी, अब लाया जाएगा भारत
ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने नीरव मोदी को भारत लाने यानी प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. कोर्ट के जज सैमुअल गूजी ने कहा कि नीरव मोदी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. नीरव मोदी पर मामा मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 14,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. वो जनवरी 2018 से ही देश से बाहर है. नीरव मोदी को भारत लाने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर-12 में रखा जाएगा. यह हाई सिक्युरिटी सेल है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023