ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
कानपुर: कानपुर पुलिस लाइन में होगी सुनवाई, विवेचना में मिलेगी मदद
Namo TV Bharat March 31, 2021
कानपुर पुलिस लाइन में होगी सुनवाई, विवेचना में मिलेगी मदद
हाल ही में कानपुर महानगर में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद बुधवार से पुलिस लाइन में बनी अस्थायी ACP कोर्ट में कार्यवाही शुरू हो जाएगी। हालांकि पूरी व्यवस्था लागू होने में अभी कुछ समय और लगेगा। ट्रेनिंग के बाद ACP या उनके स्तर के ऊपर के अधिकारियों के कार्यालय में ही कोर्ट बनेगी, जहां पुलिस अधिकारी अपने मजिस्ट्रेटी अधिकारों का सही से प्रयोग करेंगे।
मजिस्ट्रेटी अधिकार का होगा प्रयोग
आपको बता दें कि कमिश्नरेट प्रणाली में पुलिस को शांतिभंग की आशंका में चालान का अधिकार मिलता है। लेकिन पहले की व्यवस्था में पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश करती थी। उसके आगे का फैसला अधिकार मजिस्ट्रेट के पास होता था। इसी क्रम में पाबंद भी पुलिस ही करती थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट के यहां भेजी जाती थी और वहीं से पाबंदी का आदेश जारी होता था।
ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था लखनऊ
पुलिस आयुक्त असीम अरुण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कानपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू हुए अभी कुछ दिन ही हुए हैं। वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को इन प्रक्रियाओं की विधिक जानकारी नहीं है। आपको बता दें अपर पुलिस उपायुक्त बसंत लाल, सहायक पुलिस आयुक्त आलोक कुमार और 4 मुख्य आरक्षियों को ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा गया था। यह 6 सदस्यीय टीम ट्रेनिंग लेकर लौट आई है। इसके बाद पुलिस लाइन में 31 मार्च से ACP की अस्थायी कोर्ट शुरू हो जाएगी। बुधवार को जो भी आरोपित शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किए जाएंगे, उन्हें अस्थायी कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। हालांकि पुलिस आयुक्त से लेकर ACP स्तर तक के अधिकारी जिन्हें मजिस्ट्रेटी अधिकार मिले हैं, सभी का प्रशिक्षण होगा। इसके बाद उनके कार्यालयों में ही कोर्ट की व्यवस्था की जाएगी।
DCP पूर्वी क्राइम और ट्रैफिक ने संभाला काम
कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अधिकारियों के कार्यभार संभालने का क्रम जारी है। होली के दौरान DCP पूर्वी, क्राइम और ट्रैफिक ने भी कार्यभार संभाल लिया। वहीं अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारियां और बढ़ा दी गईं। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने ज्वाइनिंग के बाद तीन और DCP रैंक के अधिकारियों की जिम्मेदारी का बंटवारा कर दिया है। इससे पहले रवीना त्यागी को DCP दक्षिण और संजीव त्यागी को DCP पश्चिम बनाया गया था। इसके अलावा अनूप कुमार सिंह को DCP पूर्वी, सलमान ताज पाटिल को DCP क्राइम और बीबीजीटीएस मूर्ति को ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि कानून व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था और डॉ. मनोज कुमार को इंटेलीजेंस की अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023