रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
जौनपुर: मडियाहूं में पटाखे के गोदान में हुआ ब्लास्ट, 4 लोग हुए घायल।
Namo TV Bharat October 31, 2021
मडियाहूं में पटाखे के गोदान में हुआ ब्लास्ट, 4लोग हुए घायल।
जौनपुर, मडियाहूं. जनपद के तहसील मुख्यालय स्थित भंडरिया टोला के घनी बस्ती में शनिवार को एक पटाखे के गोदान में ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वही दो बच्चो को भी मामूली चोटे आई है सूचना मिलते ही मौके पर तमाम आला अधिकारी समेत पुलिस फोर्स पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुटी रही।
आपको बता दें मुस्ताक अहमद नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में ही पटाखा रख कर बेचने के लिए लाया गया था मिली जानकारी के अनुसार घर के लोग घर के अंदर ही पटाखे बनाने का काम कर रहे थे उसी समय गैस स्टोप जलाकर लेई पकाते समय अचानक से चिंगारी निकली और बड़ी दुर्घटना हो गई। पटाखे में हुए विस्फोट से मकान की दीवार और छत गिरी जिससे वहां पर मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका उपचार किया जा रहा है।
सीओ मडियाहू के अनुसार भंडारी टोला में इम्तियाज पुत्र बाबू खान के पास पटाखे बेचने का लाइसेंस है जो पटाखे बनाने के लिए अपने घर पर रखा था इम्तियाज का भाई मुस्ताक गैस स्टोव पर पटाखे बनाने के लिए लेई बना रहा था। लापरवाही से जिसकी चिंगारी पटाखे तक पहुंच गया जिससे पटाखों में विस्फोट हो गया। घर में उस वक्त 30 से 35 लोग मौजूद थे घर के लोगो ने जैसे ही विस्फोट की आवाज सुनी सब लोग घर के बाहर भागे जिसमे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें मुस्ताक और उसकी बहू गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको फौरन जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया जहा उनका उपचार कराया जा रहा है। वही दो बच्चो भी घायल हुए जिनको पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया मडियाहूं सीओ ने बताया की दोनो बच्चो को मामूली चोट आयी है जो अब ठीक है।
आगे मडियाहूं सीओ ने बताया की पटाखे विस्फोट से मकान की छत गिर गई है । वही बगल के मकान सुरक्षित बच गए है। इस विस्फोट से किसी की मृत्यु नही हुई है। सिर्फ 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है और 2 छोटे बच्चे मामूली रूप से घायल हुए है। वही जब पुलिस से इस पटाखे के गोदान के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया की इनके पास पटाखे बेचने का लाइसेंस है लेकिन पटाखे बनाने का लाइसेंस नहीं है मुस्ताक द्वारा शुक्रवार को पटाखा लाया गया था जिसे किसी दूसरे स्थान पर सिफ्ट करना था जिसे घनी आबादी वाले बस्ती में ला कर के रखा गया था।
वही दुर्घटना स्थल पर जानकारी मिलते ही मडियाहूं विधानसभा विधायक डा. लिना तिवारी के पुत्र सात्विक तिवारी भी पहुंचे उन्होंने कहा जब से मडियाहूं नगर पंचायत बना है तब से ऐसी दुर्घटना पहली बार हुआ है यह दुर्घटना बहुत ही दु:खद है और इसकी पूरी जांच कराई जाएगी और जो लोग भी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा हम भगवान से प्रार्थना करते है की जो लोग इस पटाखे के विस्फोट में घायल हुए है वो सभी लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो करके अपने घर आए।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024