लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा...
लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल जनसभा का हुआ आयोजन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्बोधित रिपोर्टर: विनोद रा...
October 04, 2024
रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल, SSP ने किया सस्पेंड
Namo TV Bharat September 03, 2022
रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल, SSP ने किया सस्पेंड
जौनपुर। जनपद के सरपतहां थाने में तैनात दारोगा लालता प्रसाद का ऑडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में 25 हजार रूपए लेकर भी नाम न निकाले जाने की शिकायत की जा रही है। पीड़ित द्वारा दरोगा से अपने पैसे वापस मांगे जा रहे हैं। ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी अजय कुमार साहनी ने दरोगा लालता प्रसाद को निलंबित कर दिया है।
दरअसल ऑडियो इंद्रजीत नाम के शख्स और दारोगा लालता प्रसाद के बीच का बताया जा रहा है। फोन करने वाला शख्स दरोगा से कहता है कि आपने हमसे 25 हजार भी ले लिए और हमारा फोन भी ब्लॉक कर दिया है। पैसा लेने के बाद भी आप ने मुकदमे से नाम नहीं निकाला। किसी तरह से एक रात में 25 हजार रूपए की व्यवस्था करके आपको पैसे दिए थे।
फोन पर इंद्रजीत दारोगा लालता से कहता है कि काम हुआ नहीं तो कम से कम पैसा ही वापस कर दीजिये। दरोगा इस पर असहमति जताते हैं। इंदरजीत कहता है कि पूरा ना सही तो कम से कम कुछ पैसा ही वापस कर दीजिए। पैसे के चलते कर्जा सिर पर आ गया है। विवेचना के दौरान नाम हटाने के लिए पुलिस ने बताया कि इसमें गहनों को भी गिरवी रख दिया है।
SSP ने किया निलंबित
जौनपुर एसएसपी अजय कुमार साहनी ने ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए दारोगा लालता प्रसाद को निलंबित कर दिया है। जौनपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है जब रिश्वत के चलते एसएसपी अजय साहनी ने दरोगा को निलंबित किया है। इसके पूर्व भी ऑडियो और वीडियो वायरल होने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024