तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
एक ही रात चोरों ने तीन घरों को बनाया अपना निशाना, नगदी समेत लाखों के आभूषण किया पार
Namo TV Bharat October 28, 2022
एक ही रात चोरों ने तीन घरों को बनाया अपना निशाना, नगदी समेत लाखों के आभूषण किया पार
सुरेरी(जौनपुर) लगातार एक के बाद एक हो रही चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, वही सुरेरी पुलिस किसी भी मामले की तह तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। विदित हो कि बीते रविवार की रात थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव में चोरों ने तीन घरों से ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था, पुलिस अभी इस चोरी के मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी कि गुरुवार की रात पड़ोसी गांव कोचारी के तीन घरों को चोरों ने पुनः अपना निशाना बनाकर नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह जब पीड़ितों को हुई तो इसकी लिखित सूचना सुरेरी थाने पर दी।
जानकारी के अनुसार कोचारी गांव निवासी चंपा देवी पत्नी सियाराम रोज की भांति खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। वही चोर बाहर से उनके कमरे का दरवाजा बंद कर अन्य कमरों का ताला तोड़कर अपने साथ ₹19700 नगद समेत सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक पायल, मीना सहित कीमती साड़ियां उठा ले गए। वही सूचना पर पहुंची पुलिस घर से कुछ दूर स्थित वरुणा नदी के किनारे से टूटी हाल में पेटी को बरामद किया।
वही गांव की सोमारी देवी कि घर में घुसकर चोरों ने दस हजार नगद समेत एक मोबाइल व एक पेटी भी उठा ले गए।
गांव के ही गणेश मौर्य के घर के अंदर रखे एक साइकिल पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सभी चोरियों की जानकारी जब शुक्रवार की सुबह पीड़ितों को हुई तो सभी लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर सहित पुलिस को दी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया कि मुझे किसी भी चोरी की सूचना नहीं मिली है अगर मिलेगी तो करवाई की जाएगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024