भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
विधायक श्री गौड़ ने किया हनुमानगढ़-सूरतगढ़ रोड़ तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण
Namo TV Bharat June 06, 2023
विधायक श्री गौड़ ने किया हनुमानगढ़-सूरतगढ़ रोड़ तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण
57.50 लाख रूपये की लागत से हुआ है निर्माण
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। विधायक राजकुमार गौड़ ने सोमवार को 57.50 लाख रुपये की लागत से हनुमानगढ़ रोड़ से नोजगे पब्लिक स्कूल, संस्कृत विद्यालय बिरथलियावाली होते हुए श्री राम कॉलोनी सूरतगढ़ रोड़ तक सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। इस सड़क के बनने से हजारों नागरिकों को दैनिक आवागमन में सुविधा होगी क्योंकि हनुमानगढ रोड़ से सूरतगढ़ रोड़ पर निकलने के लिए यह मुख्य सड़क है, जिस पर दर्जनों कॉलोनी बसी हुई है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने बताया कि हनुमानगढ़ रोड़ से नोजगे पब्लिक स्कूल, संस्कृत विद्यालय बिरथलियावाली होते हुए राम कॉलोनी सूरतगढ़ रोड़ तक सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया है। नियमित आवगमन करने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशभर में करवाये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में भी राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य किये जा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज के पश्चात गंगानगरवासियों को सुविधाएं देने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हज़ार करोड़ रुपए का बजट सरकार ने गंगानगर के विकास के लिए दिया है। विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्षों के बावजूद गंगानगर में अभूतपूर्व विकास और निर्माण कार्य सरकार ने करवाये हैं, जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा है।
उपस्थितजनों ने हाथ उठाकर इस बात पर सहमति जताते हुए गौड़ का तालियों से अभिवादन भी किया। सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करने पर क्षेत्रवासियों द्वारा माल्यार्पण कर विधायक गौड़ का स्वागत.अभिनंदन किया गया। विधायक गौड़ ने कहा कि उक्त जो भी विकास कार्य हुए हैं ये सब आप सभी के सहयोग से ही सम्भव हो सके हैं।
कार्यक्रम में उप प्रधान पंचायत समिति बृजमोहन यादव, हंसराज यादव, सरपंच गुड्डी देवी, सरपंच प्रदिनिधि हंसराज, नोजगे स्कूल से सुरेंद्र कौर, सुभाष मोयल, विपिन शर्मा, ललीत गौड़, सीता राम सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत वासी, पंचवटी कॉलोनी निवासी, शहीद भगत सिंह कॉलोनी निवासी, श्री राम कॉलोनी निवासी, नीलकंठ कॉलोनी निवासी, बिरथलीयावाली निवासी सहित अन्य मौजूद रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024