भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
रक्तदान कर पत्रकार स्व. लक्षमीकान्त शर्मा को दी श्रद्धांजलि
Namo TV Bharat April 25, 2024
रक्तदान कर पत्रकार स्व. लक्षमीकान्त शर्मा को दी श्रद्धांजलि
28 अप्रेल को सभी रक्तदाताओ व समाजसेवी लोगो को किया जाएगा सम्मानित
रिपोर्ट: विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। समाजसेवी संस्था हेल्प इण्डिया फ़ाउण्डेशन द्वारा कल पत्रकार स्व. लक्षमीकान्त शर्मा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पत्रकार स्व.लक्षमीकान्त शर्मा की तीसरी पुण्यतिथी के अवसर पर आयोजित शिविर में रक्तदाताओ ने बढचढ्कर भाग लिया। रक्तदान शिविर मे 51 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।रक्तदान शिविर मे स्वास्तिक ब्लड बैंक,पुरोहित ब्ल्ड बैंक ओर रुधिरा ब्लड बैंक ने अपनी सेवाए दी ।
संस्था के संस्थापक विनोद राजपूत व अध्यक्ष कमल कुमार नारंग ने बताया की पत्रकार लक्षमीकान्त शर्मा का कोरोनाकाल मे देहान्त हो गया था। उन्होने कई समाचारपत्रो मे पत्रकार के रुप मे अपनी सेवाए दी थी । उनकी तीसरी पुण्यतिथी पर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करके स्व. शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई ।सभी रक्तदाताओ व समाज सेवी लोगो को संस्था द्वारा 28 अप्रेल रविवार प्रात 11 बजे नई धानमण्डी सिथत ट्रेडर्स एसो. भवन मे सम्मानित किया जाएगा ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकेश मनचन्दा (उपसभापति), धर्मवीर डुडेजा (अध्यक्ष ट्रेडर्स एसो ,श्रीगंगानगर) राघव चाण्डक (समाजसेवी) व सम्मानित अतिथि डा. दिपक मोन्गा (पीएमओ),डा. केशव कामरा(पूर्व पीएमओ), बलविन्द्र गोदारा (समाजसेवी) होंगे।
संस्था के सद्स्य लक्षमण सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। दान किए हुए रक्त से किसी को जीवनदान भी मिल सकता है। इससे अप्रत्यक्ष रूप से हम किसी जरूरतमंद की जान बचाने में अपना सहयोग देते है। इसलिए हृदय में मानवता रखते हुए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओ को स्वास्तिक ब्लड बैंक, पुरोहित ब्ल्ड बैंक व रुधिरा ब्लड बैंक की तरफ से प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024