कौशाम्बी: सेंध काटकर घुसे चोरों ने रेडीमेड दुकान से पार क...
कौशाम्बी: सेंध काटकर घुसे चोरों ने रेडीमेड दुकान से पार किया लाखों का सामान मुजफ्फर महफूज कौशांबी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में राहुल बजा...
January 30, 2023
DM @ थानाध्यक्षों को ग्रामीण भ्रमण कर बाहर से आए लोगों को २१ दिन का होम कवारनटाइन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराना*
Namo TV Bharat May 11, 2020
DM @ थानाध्यक्षों को ग्रामीण भ्रमण कर बाहर से आए लोगों को २१ दिन का होम कवारनटाइन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराना* सभी थानाध्यक्ष ध्यान दें।इस समय काफी संख्या में महाराष्ट्र ,गुजरात व अन्य राज्य के लोग आ रहे हैं। कुछ चोरी-छिपे आ रहे हैं कुछ ट्रेन से आ रहे हैं कुछ बसों से। गांव में जाकर के इन्हें अपने घरों में होम कवारनर्टाइन में २१ दिन रहना है ।लेकिन शिकायतें काफी संख्या में प्राप्त हो रही कि ये लोग होम कवारनटाइन में न रहकर के इधर-उधर घूम रहे हैं।अगर ये होम क्वॉरेंटाइन का नियम दो बार तोड़ते हैं तो इन्हें ला करके शेल्टर होम में रखना होगा।यह संकट की घड़ी है ।इस समय हम सब को बहुत ही मेहनत की आवश्यकता है। इस संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है जो लोग बाहर से आ रहे हैं वह हर हाल में २१ दिन में अपने घरों में होम कवारनर्टाइन में रहे।यहां तक कि ये ना तो घर के बाहर निकले ना किसी के घर जाएं ना कोई उन्हें स्पर्श करें न ये किसी को। आप लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। प्रतिदिन आप और आपके अधीनस्थ उपनिरीक्षक गांवों में भ्रमण करें और देखें कि उस गांव में जो बाहर के लोग आए हैं वह होम कवारनटाइन में है कि नहीं ।अगर नहीं है तो उन्हें होम कवारटाइन कराना सुनिश्चित कराएं, जिससे कि यदि वे संक्रमित हो तो उनकी वजह से दूसरे संक्रमित ना होने पाए। कृपया गांव में अपना भ्रमण बढ़ा दे और इस निर्देश का अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक थानाध्यक्ष और उसके अधीनस्थ उपनिरीक्षक यदि ५-५ गांव का भ्रमण कर लेंगे तो इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। भ्रमण के समय थानाध्यक्ष गांव में गठित निगरानी समिति के साथ बैठक भी करें।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022